बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: इस बार गर्मी में फ्रिज के पानी को बोलिए ना.. घर लाइये मिट्टी का घड़ा, जानें कारण - गार्डिनर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनोज सिन्हा

गर्मी के मौसम में अगर आप फ्रिज का पानी पी रहे हैं तो सावधान हो जाइये. ये पानी आपके स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकता है. चिकित्सकों ने बताया कि क्यों गर्मी के मौसम में फ्रिज के पानी की बजाय मिट्टी के घड़े का पानी पीना चाहिए. पढ़ें पटना की ये रिपोर्ट..

Patna News
Patna News

By

Published : Apr 20, 2023, 1:27 PM IST

पटना में मिट्टी के घड़ों की डिमांड बढ़ी

पटना:राजधानी पटना में लगातार तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को ठंडा पानी बहुत अच्छा लगता है. यही कारण है कि हर साल की तरह इस साल भी पटना की सड़कों के किनारे तरह तरह के डिजाइनर मिट्टी के घड़े उपलब्ध हैं. चिलचिलाती गर्मी के कारण मिट्टी के घड़ों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग मिट्टी के घड़े खरीद रहे हैं.

पढ़ें- Weather Changed In Purnea: अप्रैल में दिखा दिसंबर जैसा कुहासा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

गर्मी में बढ़ी मिट्टी के घड़ों की डिमांड: मिट्टी के घड़े के खरीदार रामबहादुर सिंह का कहना है कि इससे अच्छा पानी किसी का नहीं होता है. हमलोग मिट्टी के घड़ा का ही पानी गर्मी में पीते हैं. स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. कभी भी फ्रिज का पानी नहीं पीते हैं.

"मैं एक कार्यालय में कार्यरत हूं. वहां अपने लिए घड़ा रखा है. उसी से पानी पीता हूं. अब सभी स्टाफ भी अपने केबिन में मिट्टी का घड़ा रखना चाहते हैं. दूसरे स्टाफ के लिए आज खरीदकर घड़ा ले जा रहे हैं. युवा जो ठंडा पानी पीने का आदी है, हम उसे कहेंगे कि गर्मी में मिट्टी के घड़ा का पानी पिए अच्छा रहेगा."- राम बहादुर सिंह, खरीदार

'मिट्टी के घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा': वहीं डॉक्टरों का भी मानना है कि मिट्टी के घड़े का पानी अच्छा होता है. इसमें फ्रिज के पानी की तरह ठंडक नहीं होती और स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. मिट्टी के घड़े में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिससे ठंडक बनी रहती है. इतना ही ठंडा पानी होता है जो स्वास्थ्य को हानि नहीं पहुंचाए. उन्होंने कहा की अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज का पानी पीने से गले में खरास आती है. सर्दी हो जाती है लेकिन मिट्टी के घड़े के पानी से ऐसा नहीं होता है.

"स्वास्थ्य के लिए घड़ा का पानी हानिकारक नहीं है. इसीलिए गर्मी में लोगों को इसी पानी का उपयोग करना चाहिए. ये बहुत अच्छा है. हेल्थ के लिए भी यह बेहतर है"- डॉक्टर मनोज सिन्हा, अधीक्षक, गार्डिनर अस्पताल पटना

मिट्टी के घड़े की कीमत:इस बार मार्केट में कई तरह के डिजाइनर घड़े और मिट्टी के बोतल भी उपलब्ध हैं. मिट्टी के बोतल का कीमत 150 से 200 रुपए है. वहीं घड़े की कीमत भी 200 से 250 रुपए है. इसमें पानी रखने की क्षमता 15 लीटर है. इस तरह के कई घड़े बाजार में उपलब्ध हैं. इस बार सबसे ज्यादा बिक्री नल लगे घड़े की हो रही है. साथ ही मिट्टी के बने डिजाइनर बोतल का भी अपना अलग क्रेज दिख रहा है. लोग इसे भी बड़े शौक से खरीद रहे हैं. इस बार तापमान बढ़ने के साथ ही पटना में मिट्टी के घड़े की बिक्री खूब हो रही है और लोग इसे खूब खरीद रहे हैं. इसके कारण कुम्हारों की भी आमदनी में इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details