पटना: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. ऐसे में लोग भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. दुकानों पर खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोग 1 मीटर का डिस्टेंस बनाकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.
राजधानी पटना के कदम कुआं इलाके में शनिवार सुबह दूध की दुकान पर दूध खरीदने पहुंचे लोग 1 मीटर का डिस्टेंस बनाकर लाइन में खड़े नजर आए. दूध दुकान के बाहर हर एक 1 मीटर की दूरी पर बने गोल घेरे में ग्राहक खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. 1 मीटर की दूरी पर लाइन में खड़े होने के बावजूद दूध खरीदने के वक्त दुकानदार से भी ग्राहकों ने काफी दूरी बनाकर दूध खरीदी.