पटनाः बिहार में इनदिनों कोराना के मामले(19 Corona Case In Gaya) बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में (Bihar Corona Update) 22 केस एक्टिव हैं. जिसमें सबसे ज्यादा गया में 19, पटना में 2 और दरभंगा में 1 मरीज मिले हैं. राज्य के सार्वजनिक जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है. जिस तरह से संक्रमण बढ़ा है, ऐसे में अब सबकी नजर आईएमए की गाइडलाइन पर है. बचने के लिए लोगों को क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, IGMS के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ऋषभ कुमार सिंह ने सलाह दी.
यह भी पढ़ेंःगया एयरपोर्ट पर संक्रमित मिल रहे विदेशी यात्री, जिला पदाधिकारी ने कहा- 'अब सभी की होगी जांच'
कोरोना का नया वेरिएंट कितना घातक? : डॉ. ऋषभ बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ 7 (Corona new variant BF 7) की फैलने की क्षमता बहुत तेज है. यह बहुत जल्द मास पापुलेशन को एक बार में इफेक्ट कर रहा है. पहले और दूसरे दौर में मरने की संख्या ज्यादा थी. लेकिन इसमें अभी तक ऐसा नहीं है. ओमीक्रोन बीएफ 7 को हल्के में न लें.
बचने के लिए क्या करें? :कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, ग्लब्स पहनना, सर्दी खांसी हो तो खुद को आइसोलेट कर लेना, खानपान में हरी सब्जियां लेना, गिलोय लेना जो नॉर्मल आयुर्वेदिक का कार्य करते है. गलती से भी अगर थोड़ी सी भी सिम्टम्स आए तो तुरंत RT PCR जांच करवाएं. ताकि उससे जल्दी पकड़ में आ जाए. खुद को आइसोलेट कर सकें. घर परिवार के बाकी सदस्यों को को हम लोग इफेक्ट न कर सके.