पटना: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के समय ही पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया था. शुरुआती दिनों में कम ही यात्री पहुंच रहे थे. लेकिन, अब अनलॉक-1 में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. दिल्ली से आने वाली सभी विमानों में सीट फुल है.
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 22 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. दिल्ली से आने वाली विमानों में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण एयरलाइन्स कंपनियां भी दिल्ली से आने वाली अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है.
हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा दिल्ली से 10 जोड़ी विमानों का परिचालन
बता दें कि फिलहाल दिल्ली से पटना के लिए 10 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. सभी विमानों की सीट फुल है. दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है, ऐसे में यात्रियों के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन पूरी मुस्तैदी से यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में जुटा हुआ है.
'दिल्ली में ठीक नहीं है हालात'
दिल्ली से पटना आए मोहम्मद आफताब ने कहा कि देश की राजधानी में कोरोना का कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है. वहां हालात ठीक नहीं हैं. लेकिन अब एहतियात के अलावा कोई उपाय नहीं है. हमें अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी और सावधानियां बरतनी होगी.