बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से पटना आने वालों यात्रियों की संख्या में इजाफा, सभी विमानों में सीट फुल - दिल्ली से पटना आने वालों यात्रियों की संख्या

दिल्ली से पटना एयरपोर्ट आने वाली विमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक पटना आने वाली सभी विमानों में सीट फुल है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Jun 10, 2020, 12:53 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के समय ही पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया था. शुरुआती दिनों में कम ही यात्री पहुंच रहे थे. लेकिन, अब अनलॉक-1 में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. दिल्ली से आने वाली सभी विमानों में सीट फुल है.

पटना एयरपोर्ट का नजारा

जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 22 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. दिल्ली से आने वाली विमानों में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण एयरलाइन्स कंपनियां भी दिल्ली से आने वाली अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है.

हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा

दिल्ली से 10 जोड़ी विमानों का परिचालन
बता दें कि फिलहाल दिल्ली से पटना के लिए 10 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. सभी विमानों की सीट फुल है. दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है, ऐसे में यात्रियों के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन पूरी मुस्तैदी से यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में जुटा हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दिल्ली में ठीक नहीं है हालात'
दिल्ली से पटना आए मोहम्मद आफताब ने कहा कि देश की राजधानी में कोरोना का कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है. वहां हालात ठीक नहीं हैं. लेकिन अब एहतियात के अलावा कोई उपाय नहीं है. हमें अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी और सावधानियां बरतनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details