बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति का अवैध संबंध लेकर महिला थाने पहुंच रहीं महिलाएं, आंकड़ा हैरान करने वाला - महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं

महिला थाने में पिछले एक साल में 1025 मामलों में से लगभग 450 में पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का मामला है. 2020 में 143 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है.

bihar
bihar

By

Published : Dec 3, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:42 PM IST

पटनाः कोरोना काल में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. महिला थाने में यूं तो मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कई मामले आते रहते हैं. लेकिन इन दिनों महिला थाने में पति-पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध के मामले ज्यादा आ रहे हैं.

घर से निकालने की धमकी
महिला थाना में ज्यादातर पति के अवैध संबंध की वजह से महिला को प्रताड़ित करने के मामले आ रहे हैं. इसी क्रम में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पालीगंज की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी को 16 साल हो गए हैं. उसकी चार बेटियां हैं इसके बावजूद उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही उसे तलाक देने और घर से निकाल देने की धमकी भी देता है.

देखें रिपोर्ट

बढ़ गया महिलाओं पर हिंसा का अनुपात
इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर आद्री की ओर से महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रही हिंसा के विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया था. इसमें बताया गया कि देश में घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं का अनुपात बढ़कर 24 प्रतिशत हो गया है. भारत में 31.1 प्रतिशत और बिहार में 43.2 प्रतिशत महिलाओं को अपने पति की हिंसा झेलनी पड़ी है.

"पति पत्नी के बीच झगड़े की मुख्य वजह एक दूसरे की बातें नहीं सुनना और शक करना होता है. मामला इतना बढ़ जाता है कि महिलाएं थाने का सहारा लेना ज्यादा पसंद करती हैं. प्रति महीने सौ से डेढ़ सौ महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर महिला थाने पहुंचती हैं."- आरती जायसवाल, महिला थाना अध्यक्ष

अब तक कुल 134 मामले हुए दर्ज
आरती जायसवाल ने बताया कि महिला थाने में काउंसलिंग की व्यवस्था होने की वजह से ज्यादातर मामलों को निष्पादन यहीं कर दिया जाता है. कुछ ही मामले ऐसे होते हैं जिसका निष्पादन नहीं होने की वजह से बात तलाक तक पहुंच जाती है. 2020 में अब तक कुल 134 मामले दर्ज हुए हैं. पिछले साल के बचे कुछ मामलों को मिलाकर अब तक 143 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. बता दें कि महिला थाने में पिछले एक साल में 1025 मामलों में से लगभग 450 में पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का मामला है.

कैसै-कैसे मामले

महिला थाने में पति पत्नी कई तरह की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं. पत्नियां जहां अपनी शिकायतें गिनाती हैं वहीं पति भी फरियाद में अपनी शिकायतें बताते हैं. दंपत्तियों की कुछ आम शिकायतें-

  • मायके के नाम पर ताने देने पर पहुंचे थाने
  • पत्नी की बातों को टाल-मटोल करना
  • फोन पर बिजी रहना
  • अवैध संबंध
  • पत्नियां बनाती हैं माता-पिता से अलग रहने का दबाव
  • घर में घुसते ही मांगो का अंबार
  • छोटी-छोटी बातों पर मायके जाने की धमकी
Last Updated : Dec 15, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details