पटनाः राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले में कमी देखने को मिल रही थी. डॉक्टर्स इस पर राहत जता रहे थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में पिछले दो दिनों में हुई बढ़त ने डॉक्टरों की चिंताएं बढ़ा दी है. पटना में 150 से 200 तक प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं पिछले दो दिनों से यह आंकड़ा फिर से 300 के करीब पहुंच रहा है.
नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में पिछले दो दिनों में एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रेशियो में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि पिछले 2 दिनों में कोरोना के नए मरीज काफी तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि लगभग दो-तीन सप्ताह से प्रतिदिन एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या 3 से 5 तक सीमित थी, वहीं पिछले 2 दिनों में यह 10 से 12 हो गई है.
सेकंड वेब का इंडिकेशन
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि 2 दिन पहले पीएमसीएच के 102 बेड की कोविड-19 वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 32 हो गई थी और एनएमसीएच में भी मरीजों की संख्या 20 से कम हो गई थी. उन्होंने कहा कि हाल में पिछले 2 दिनों में जितनी तेजी से नए मामले सामने आए हैं यह चिंता की बात है. रविवार तक पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में फिर से एडमिट मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. अरुण अजय ने कहा कि पिछले दो दिनों में अस्पताल से प्रतिदिन 3 से 5 की संख्या में मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके बावजूद मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है जो नवंबर में होने वाले सेकंड वेब का इंडिकेशन है और यह चिंता का विषय है.