पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण फैलने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. अगर संक्रमण की यही स्थित रही तो एक बार फिर से अस्पतालों में बेड की मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. संक्रमण के मामले बढ़ते ही एक बार फिर से अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3500 से अधिक है. इनमें से 121 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, जिसमें 39 मरीज आईसीयू बेड पर एडमिट हैं.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: पटना में बुधवार को रिकार्ड 1122 नए मामले, 70 से ज्यादा 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना पेशेंट के लिए प्रदेश में 22,625 बेड हैं. सभी ऑक्सीजन सपोर्ट से लैस है. जिसमें 121 बेड पर मरीज एडमिट है और 22,504 बेड खाली हैं. इनमें आईसीयू बेड की बात करें तो आईसीयू बेड की संख्या 1637 है. जिसमें 39 पर मरीज एडमिट है और आईसीयू के 1598 बेड खाली हैं. पटना की बात करें तो पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए फिलहाल 10 बेड की व्यवस्था है. जिसमें दो पर मरीज एडमिट हैं. एनएमसीएच में 35 मरीज एडमिट है. जिसमें अधिकांश मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.
पटना एम्स में 10 मरीज एडमिट हैं. इनमें से 8 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बने डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर में अभी 7 पेशेंट मौजूद हैं. जनता दरबार में पॉजिटिव पाए गए लोग और एयरपोर्ट पर जांच कार्य में लगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के सदस्य जो पॉजिटिव मिले उन लोगों को यहां एडमिट किया गया है. जनता दरबार में पॉजिटिव मिले चार लोगों को बुधवार को कोविड केयर सेंटर से होम आइसोलेशन के लिए डिस्चार्ज किया गया है.
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी (Civil Surgeon Dr Vibha Kumari) ने बताया कि कोरोना के राजधानी पटना में बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में कोरोना जांच और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. होम आइसोलेशन वाले पेशेंट को अगर सिम्टम्स है तो उनके यहां मेडिकल किट पहुंचाया जा रहा है. कई लोग जिला नियंत्रण कक्ष से मेडिकल किट लेकर के भी जा रहे हैं. पॉजिटिव पेशेंट से फोन पर बातचीत कर लगातार उनके स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है और अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कराने की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर विभाग सभी अस्पतालों के संपर्क में है.