पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ गई है. मानसून के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान बिहार का मौसम काफी शुष्क रह सकता है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की भी संभावना है.
पढ़ें-Bihar Weather: उमस भरी गर्मी की चपेट में बिहार, कम बारिश की वजह से प्रदेश में सूखे का संकट
प्रदेश में पुरवा हवा का प्रवाह: मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून ट्रफ रेखा गोरखपुर, दरभंगा, मालदा होते हुए नागालैंड तक गुजर रही है. इससे उत्तरी भागों में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है. पूरे प्रदेश में पुरवा हवा का प्रवाह बना हुआ है. पुरवा हवा के प्रवाह से वातावरण को नमी मिलती है और बारिश की संभावना बनती है. हालांकि वर्तमान के पुरवा से मिलने वाली नमी में उतनी ताकत नहीं है, जो ऊपर के वातावरण तक पहुंच सके. इसी कारण राज्य में बारिश नहीं हो रही है और मौसम शुष्क बना हुआ है.
बढ़ेगी उमश भरी गर्मी: मौसम विभाग की माने तो आज बुधवार को पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. सुबह में धूप निकलने के कारण उमश भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी, लेकिन दोपहर के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क बने रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी दो से चार डिग्री तक की वृद्धि का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही कई नदियां: राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं नेपाल में हो रही बारिश के कारण कमला बलान, बागमती, कोसी महानंदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204, 0612-2294205, और टोल फ्री नंबर - 1070 जारी किया गया है.