पटना:बिहार में इन दिनों आपराधिक वारदातों के साथ-साथ चोरी की वारदातों में भी वृद्धि (Increase in incidents of theft in Patna) हो रही है. राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिले में भी चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. अभी दो दिन पहले ही पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के उत्तरी आनंदपुरी स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में एक साथ 7 फ्लैटों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-Crime in Rohtas : अपराधियों ने गोली मार कर युवक को उतारा मौत के घाट, सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस
पटना में बढ़ी चोरी की वारदात: हालांकि, इस मामले में पटना एसएसपी के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है लेकिन अबतक पुलिस की ओर इस मामले का खुलासा नहीं किया गया है. दरअसल, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों के पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हाल फिलहाल के दिनों में जेल से छूटे चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है. डिपार्टमेंट में लगे कैमरे को खंगालने में पता चला है कि घटना के 1 दिन पहले दो संदिग्ध अपार्टमेंट में आते दिख रहे हैं. जिसे अपार्टमेंट का गार्ड भी नहीं पहचान रहा था.
जांच में जुटी चार थानों की पुलिस: इन चोरों को पकड़ने के लिए राजधानी पटना के 4 थानों को लगाया गया है. इसके साथ-साथ रंगारी सेल और डायल हंड्रेड की टीम को भी लगाया गया है. वहीं, 24 घंटे बीत जाने के बावजूद 5 में से एक भी शातिर को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है. हालांकि, पुलिस को पता चल रहा है कि यह गिरोह कार और ऑटो से घूम-घूम कर चोरी करता था. दरअसल, एसकेपुरी इलाके में एक ही रात में 7 फ्लैट से करीब 25 लाख कैश और एक करोड़ की ज्वेलरी चुराने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस को दबिश बनाने में हाथ पांव फूल गए हैं.
दानापुर में हुई थी चोरी की घटना: दरअसल, राजधानी पटना में चोरों ने तांडव मचा रखा है. राजधानी पटना के लिए या बिहार के लिए कोई यह पहली घटना नहीं है. सुस्त पुलिसिंग के वजह से इंजीनियर चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दानापुर के गोला रोड नंबर 6 में स्थित तीन अपार्टमेंट में चोरी की घटना को बीते चार दिन पहले अंजाम दिया गया था. चोरों ने 4 दिन पहले अपार्टमेंट के चार बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए थे.
पीड़ितों ने दर्ज कराया था मामला: चोरी की घटना के बाद सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सोहन कुमार यादव और विजय कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दरअसल इन दिनों राजधानी पटना में घट रही घटनाओं से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर पहले चोरी की स्थानों पर रेकी करते हैं और उन्हें यह पता होता है कि विगत कुछ दिनों से वह फ्लैट बंद है. जिसके बाद चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, बिहार और राजधानी पटना के लिए यह कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है. यहां पर प्रतिदिन ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.