पटना:राजधानी के जेपी एयरपोर्ट पर मुंबई से आने वाली फ्लाइट विलंब हो जाने के कारण आने वाले कई यात्रियों के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा. सुबह से यहां कुल 4 फ्लाइट्स लैंड करने वाली थी, जो सभी विलंब से पहुंची.
मुंबई से पटना एयरपोर्ट आने में कई विमान हुए लेट - flight late
पटना जेपी एयरपोर्ट पर मुम्बई से पटना आने वाली फ्लाइट्स घंटों देरी से लैंड कर रही हैं.अपने परिजन को लेने आए लोगों को काफी इंतेजार करना पड़ रहा है.
मुम्बई से पटना आने वाली फ्लाइट्स मौसम और अन्य तकनीकी कारणों से विलंब रहीं. सुबह 06:50 से दोपहर 01:00 बजे तक कुल चार फ्लाइट्स लैंड करनी थी. ये फ्लाइट्स मुम्बई से सीधा पटना एयरपोर्ट आती हैं. आपको बता दें कि अभी भी स्पाइसजेट इंडिगो के विमान के आगमन समय प्रणाली पर डिले या एक्सपेक्टेड ही बताया जा रहा है.
इसलिए बढ़ी दिक्कत
समय सारणी में लगातार परिवर्तन होने के कारण एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री के परिजन काफी चिंतित नजर आए. उनका कहना है कि हवाई जहाज कंपनी के प्रबंधन द्वारा उन्हें वहीं सूचना नहीं दिया जा रहा है. यही कारण है कि उनकी परेशानी बढ़ रही है.