बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना पास गाड़ियों की एंट्री पर रोक, गांधी मैदान पैदल जा रहे कार्यकर्ता - जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

गांधी मैदान की तरफ बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा और महिला भाग लेने राजधानी पटना में पहुंचे हैं. वहीं, इस दौरान युवा और महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 1, 2020, 12:17 PM IST

पटना:जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शनिवार से ही राजधानी के अलग-अलग सड़कों में ट्रैफिक के नियम लगाए गए थे. इसके अनुसार इनकम टैक्स चौराहा से गांधी मैदान के बीच रविवार शाम 5 बजे तक गाड़ियों का प्रवेश वर्जित था. इसीलिए जिस गाड़ी में जेडीयू पार्टी की ओर से पास दिए गए हैं. पुलिस की ओर से उन्हीं फोर व्हीलर गाड़ियों का प्रवेश इनकम टैक्स गोलंबर से गांधी मैदान तक करवाया जा रहा है. इसके अलावा दो पहिया वाहन का आना जाना जारी है.

पैदल जा रहे हैं कार्यकर्ता
जेडीयू कार्यकर्ता गांधी मैदान की तरफ इनकम टैक्स गोलंबर से पैदल ही लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, युवा और महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा और महिला भाग लेने राजधानी पटना में पहुंचे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'2020 फिर से नीतीश'
राजधानी पटना के सड़कों पर युवा कार्यकर्ताओं का एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. वहीं, युवा कार्यकर्ता लगातार नए-नए नारे भी नीतीश कुमार को लेकर लगा रहे हैं. जिसमे नया नारा '2020 फिर से नीतीश' की गूंज सुनाई पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details