पटना: बिहार और झारखंड में 18000 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा जमा किए. आयकर विभाग के नोटिस के बावजूद लोगों ने अब तक जवाब नहीं दिया. विभाग उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का मन बना रहा है.
जिन लोगों ने टैक्स नहीं जमा किया हैं, उनके खिलाफ आयकर विभाग कड़ी कार्रवाई के मूड में है. खासतौर पर ऐसे लोग रडार पर हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने अकाउंट में लाखों रुपए जमा किए और नोटिस भेजने के बावजूद विभाग को जवाब नहीं भेजा. झारखंड में ऐसे 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, 31 मार्च तक रिटर्न भरने और 15 मार्च तक एडवांस रिटर्न भरने की अंतिम तारीख तय की गई है.