पटना: राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ को बच्चा चोर बताते हुए जमकर पीटा गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल पीड़ित मनेर पुलिस की कस्टडी में है.
लात, घूंसों और तमाचों की बौछार
घटना मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर की है, जहां एक 55 वर्षीय अधेड़ को बच्चा चोरी के आरोप में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं लोग घंटों उसे घेरकर पुलिस की तरह पूछताछ करते रहे. कभी उस पर लात, घूंसों और तमाचों की बौछार होती तो कभी गालियों की. सैकड़ों लोगों से घिरा, डरा-सहमा अधेड़ कुछ बोल नहीं पा रहा था. बस हाथ जोड़कर लोगों से रहम की भीख मांग रहा था. वहीं, दूसरी तरफ भीड़ में शामिल कई लोग इस पिटाई को वायरल करने के लिए अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.
मनेर में अधेड़ को चोर बता कर जमकर की पिटाई यूपी का रहने वाला है अधेड़ व्यक्ति
मनेर पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ से घिरे उस अधेड़ को बड़ी मुश्किल से अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी घटना होने से बच गई. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति अपने आप को यूपी का रहने वाला बता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जिन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया है, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पटना पुलिस सभी थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर से प्रचार अभियान चला रही है. जिसके माध्यम से लोगों को अफवाह में पड़कर मॉब लिंचिंग से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.