पटना: राजधानी में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर पुल के नीचे स्थित सब्जी मंडी के मेन गेट पर सेनेटाइजेशन टनल बनाया गया है. अब लोगों को जरूरत के लिए सब्जी खरीदने के लिए इस टनल से होकर गुजरना होगा. इस टनल का शुभारंभ जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया.
पटना के इस सब्जी मंडी में अच्छी पहल, आते-जाते समय लोग होंगे सैनिटाइज
कोरोन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से जागरूक है. इसी कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के मेन गेट पर सेनेटाइजेशन टनल की शुरूआत की है. अब जो भी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी जाएंगे उन्हें इस सेनेटाइजेशन टनल से होकर जाना होगा और वापस भी इसी टनल से होंगे. एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं.
बता दें कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में पटना जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है. वहीं, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अब इस सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले लोगों को सबसे पहले इस टनल से होकर गुजारना पड़ेगा. जिससे लोगों के पूरे शरीर को यह टनल सेनेटाइज कर देगा. सब्जी खरीद कर बाहर निकलते समय भी लोग अपने आपको इस टनल में सेनेटाइज करके ही आगे की ओर बढ़ पाएंगे.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील
इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी के सब्जी मंडियों में पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मुहिम चलाई गई है. यह आम लोगों के हित में है और इसी को देखते हुए इस सब्जी मंडी में सेनेटाइजेशन टनल का शुभारंभ किया गया है.