पटना: राजधानी पटना में पुलिस सप्ताह की शुरुआत (Inauguration of Police Week in Patna) हो गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय के सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani), गृह विभाग के प्रमुख सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने संयुक्त रूप से किया. 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा. इसके तहत महिला सुरक्षा, उग्रवाद, आंतरिक सुरक्षा, थाना प्रबंधन और अपराध नियंत्रण विषय पर व्याख्यान होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में पुलिस कर्मियों की है भारी कमी, अगले 2 से 3 सालों में राष्ट्रीय औसत तक पहुंचने का लक्ष्य
बिहार पुलिस सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस और आम जनता के बीच कैसे व्यवहार किया जाना है. इसके साथ-साथ लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपना अनुभव पुलिसकर्मियों को साझा किया जाएगा. राज्य पुलिस स्तरीय चार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत अलग-अलग दिन स्टेडियम में भव्य पुलिस परेड, घुड़सवारी और डॉग शो के अलावा शहर के सभी पूर्व प्रमुख पार्कों और मुख्य स्थलों पर पुलिस टीम के जरिए शराबबंदी और महिला उत्पीड़न समेत अन्य विषयों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे.
बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर चार मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें 'खेलो बिहार पुलिस के साथ' थीम पर कबड्डी, फुटबॉल या क्रिकेट समेत अन्य खेल का आयोजन किया जाएगा. दूसरे कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें इंटर स्तर के छात्रों को खासतौर से शामिल किया जाएगा. इसके अलावा नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. चौथी विषय के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा. पुलिस सप्ताह के अंतिम समारोह के मुख्य उद्घाटनकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP