पटना:सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली से वीसी के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर यात्री की सुविधाओं का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर पर आरएनसीसी में लगभग 2.11 करोड़ की लागत से निर्मित कराए गए 5 लाख लीटर की जल शोधन क्षमता के जल शोधन संयन्त्र की शुरुआत की गई. वहीं, राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, अतिविशिष्ट कक्ष और 45 लाख की लागत से निर्मित कराए गए लिफ्ट का भी उद्घाटन किया गया.
विभिन्न योजनाओं का किया गया उद्घाटन
कार्यक्रम में मंत्री ने सभी संभागों और विशेषकर दानापुर डिवीजन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में दूर-दूर के क्षेत्रों में फंसे मजदूरों और विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की भूमिका की सराहना की. साथ ही कहा कि नीट की परीक्षा के लिए भी रेलगाड़ियां चलाई गई यह भी एक अत्यधिक सराहनीय बात है. संसद सत्र के चालू रहने के दौरान भी अपने संसदीय क्षेत्र और विशेषकर राजेन्द्र नगर से भावनात्मक लगाव होने के कारण वह इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. मंत्री ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में विभिन्न कार्यक्रमों को होते हुए देखना और उसमें भाग लेना अधिक सरल हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति के नाम से बनाए गए इस राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन को हाल के सर्वे में सिल्वर रेटिंग दिया गया है. यह इस रेटिंग को प्राप्त करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का पहला स्टेशन है.
घोषणा के अनुसार बिहार में कार्य
मंत्री ने कहा कि पीएम की ओर से देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर की गई घोषणा के अनुसार बिहार में 45,945 गांवों को 1000 करोड़ के निवेश से 1000 दिनों के भीतर ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया जाएगा. जिसके लिए एक पायलट कार्यक्रम के रूप में पटना क्षेत्र के 5 टेलीफोन एक्सचेंजों से भारत एयर फाइबर नामक एक नई रेडियो फाइबर सेवा की शुरुआत की गई है. साथ ही घोषणा के अनुसार देश के 6 लाख ग्राम पंचायतों में भी 1000 दिनों के अंतर्गत यह फाइबर सेवा शुरू कर दी जाएगी. बिहार में कार्य कर रहे 34,000 काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से अगले मार्च तक सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा दिया जाएगा. जिससे रेलवे की नौकरियों के लिए बच्चों की कोंचिग बिहार के गांवों में शुरू हो जाएगी. डिजिटल अभियान के तहत हर जगह इंटरनेट पहुंचेगा और युवाओं का कौशल विकास होगा.
आयुष्मान भारत के लक्ष्य की दिशा में कार्य
उन्होंने कहा कि बिहार में सीएससी से जुड़े युवा काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं और उनकी ओर से आयुष्मान भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सीएससी के माध्यम से रेलवे टिकटिंग, किसान मान धन पहुंचाने तथा टेली-लाॅ से जुड़े कार्यों को भी किया जा रहा है और बिहार के अनेक गांवों में वाई-फाई भी लगाया गया है. मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार के गांव-गांव में संचार अवसंरचना के क्षेत्र में युवाओं में कौशल सृजन किया जाए और रेलवे भी ऐसे युवाओं की योग्यता का प्रयोग करें. साथ ही कहा कि पीएम की ओर से पटना के चारों ओर लगभग 350 करोड़ रूपये की लागत से रिंग रोड निर्मित कराने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई है. इन सभी प्रस्तावित अवसंरचनाओं के तैयार हो जाने से उन्हें इस बात की प्रसन्नता होगी कि पटना में मेट्रो रेल, रिंग रोड, एक पूर्ण रूप में विकसित राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन और ऑप्टिकल फाइबर की उपलब्धता होगी.
विकास में करेंगे योगदान
वहीं, पटना स्टेशन का सौन्दर्यकरण और हार्डिंग पार्क को बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. जिसमें रविशंकर प्रसाद ने हर संभव सहयोग करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि वह रेलवे के वकील रहे हैं. जिसके कारण भी वह इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि रेलवे की ओर से उनके इस क्षेत्र में अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए. मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का सांसद होने के नाते वह इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदा उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री होने के नाते भी वह इस क्षेत्र के विकास में अधिक योगदान कर सकेंगे.