पटना: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएचमें शुक्रवार से नवनिर्मित में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुभारंभ हो गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. इस मौके पर अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहे. पीएमसीएच में अबतक का यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है. इससे पहले पीएमसीएच सिर्फ बाहर से आयात किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर पर ही निर्भर था.
ये भी पढ़ें :सरकार ने कहा, बिहार को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत, HC ने पूछा- टैंकर है उपलब्ध?
हर दिन फुल होंगे 50 सिलेंडर
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि इस नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से प्रतिदिन 50 ऑक्सीजन सिलेंडर फुल होंगे यानी कि 1000 लीटर ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने की इसकी क्षमता है. बैकअप के लिए भी 16 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. ताकि अगर ऑक्सीजन का शॉर्टेज होने पर उनका उपयोग किया जा सके.
लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन
अधीक्षक डॉ.आईएस ठाकुर ने कहा कि इससे भी बड़ी बात यह है कि पीएमसीएच में प्रवेश करते ही टी प्वाइंट पर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है. उसका सिविल वर्क भी शुरू हो चुका है. यह लिंडे कंपनी द्वारा निर्माण किया जा रहा है. उम्मीद है कि 1 महीना के अंदर वो भी शुरू हो जाएगा. इसके शुरू होने से अस्पताल के सभी बेडों पर अस्पताल में ही तैयार ऑक्सीजन से ही आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी. बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाने की जरुरत नहीं पड़े.
इसे भी पढ़ें :पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!
900 सिलेंडर की खपत
डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड सभी वार्डों को मिलाकर लगभग 900 के करीब ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है. पिछले दिनों 24 अप्रैल को कमिश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस दौरान उन्होंने कमिश्नर से अपील की थी कि बाहर से जो ऑक्सीजन की आपूर्ति पीएमसीएच को कराई जा रही है. उसकी मॉनीटरिंग कराई जाए. ऐसे में कमिश्नर द्वारा 2 मजिस्ट्रेट और 60-70 सुरक्षा बल मॉनीटरिंग के लिए लगाई गई है.