पटनाः जिले में हीरालाल साह की पुण्य स्मृति में आउटडोर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया. कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने आउटडोर हॉस्पिटल और चैरिटेबल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हीरालाल साह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उद्घाटन के दौरान रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार की उपलब्धियाें को बताया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की अगुवाई में आज देश की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो गई है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत समृद्ध, मजबूत और शक्तिशाली हो गया है.