बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने ऑनलाइन कलाकृति प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, पद्मश्री श्याम शर्मा भी हुए शामिल - सचिव बिरेंद्र कुमार सिंह

बिहार कला मंच के सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बीच लगातार कलाकारों को ऑनलाइन कार्यशाला के जरिए समय-समय पर एक-दूसरे तक अपनी कला प्रदर्शित करने का समय मिल रहा है.

ऑनलाइन कलाकृति प्रदर्शनी का उद्घाटन
ऑनलाइन कलाकृति प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : May 29, 2020, 8:53 AM IST

पटना: बिहार कला मंच की ओर से लॉकडाउन में देश के कर्म वीरों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है. गुरुवार को कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया.

ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
बिहार कला मंच के सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बीच लगातार कलाकारों को ऑनलाइन कार्यशाला के जरिए समय-समय पर एक दूसरे तक अपनी कला प्रदर्शित करने का समय मिल रहा है. गुरुवार की कार्यशाला में सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी फेसबुक लाइव के माध्यम से हुई. जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री ने किया. उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में पूरा विश्व परेशानी में है. ऐसे में इस तरीके के कार्यक्रम के आयोजन से कलाकारों का भी हौसला अफजाई होगा और उनका ध्यान अपने कला की ओर आकर्षित होगा.

ऑनलाइन कलाकृति प्रदर्शनी का उद्घाटन

कर्म वीरों को सम्मान कार्यक्रम की हुई शुरुआत
ऑनलाइन कलाकृति की प्रदर्शनी के उद्घाटन में वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस तरीके का प्रयास कलाकारों के लिए बेहद जरूरी है ताकि कोरोना काल में वह निरंतर अपना कार्य करते रहें. साथ ही ऑनलाइन आयोजन होने की वजह से लोग भी इसका आनंद ले सकेंगे. बिहार कला मंच की ओर से देश के कर्म वीरों को सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत 9 मई को की गई थी और जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब यह कार्यक्रम चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details