बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाधिवक्ता ललित किशोर ने विधि समन्वय कोषांग का किया उद्घाटन - Bihar News

महाधिवक्ता ललित किशोर ने विधि समन्वय कोषांग का उद्घाटन (Legal Coordination Cell In Patna) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पटना हाईकोर्ट के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से यह विधि समन्वय कोषांग स्थापित किया गया है.

पटना में विधि समन्वय कोषांग का उद्घाटन
पटना में विधि समन्वय कोषांग का उद्घाटन

By

Published : Dec 14, 2022, 10:20 PM IST

पटना:पटना हाइकोर्ट और राज्य सरकार के मध्य बेहतर तालमेल बनाने के लिए महाधिवक्ता कार्यालय, बिहार के अंतर्गत विधि समन्वय कोषांग का उद्घाटन महाधिवक्ता ललित किशोर (Advocate General Lalit Kishore) ने किया. इस अवसर पर पटना हाइकोर्ट के समस्त विधि पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव वी राजेंद्र, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि समेत कई अन्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:HC ने नाबालिग का नाम उजागर करने पर जताई नाराजगी, DGP को दिशा निर्देश जारी करने को कहा

"सरकार और हाईकोर्ट के बीच बेहतर समन्वय":महाधिवक्ता ललित किशोर ने इस कोषांग के उद्देश्य और उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया कि इसके गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के विभागों और पटना हाइकोर्ट के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए है, ताकि कोर्ट में दायर मुकदमों की सुनवाई, सुनवाई की तिथि और अंतरिम आदेशों का ससमय पालन किया जा सके.

यह भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं, हाईकोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी, गिनाई ढेरों खामियां

उप सचिव स्तर के अधिकारी होंगे कार्यरत:उन्होंने बताया कि इस कोषांग के कार्यों को करने के लिए दस कर्माचारियों की व्यवस्था की गई है. इसमें उप सचिव स्तर के अधिकारी व अभियोजन अधिकारी शामिल होंगे. ये कोषांग महाधिवक्ता के सीधे नियंत्रण और निर्देशन में कार्य करेगा. इस कार्यालय में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी, ताकि सभी सुचनाएं सही और त्वरित गति से भेजी जा सके. राज्य सरकार के सभी 44 विभागों, नौ प्रमंडलों के अलावे सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों के साथ समनव्य के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, जो सूचनाएं त्वरित गति से प्रेषित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details