पटना:बिहार को महाजाम से बहुत जल्द निजात मिलने वाला है. सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के दूसरे लेन (Koilwar Bridge 6 lane in bhojpur) का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. पुल के उद्घाटन के बाद पश्चिम-दक्षिण बिहार के कई जिले पटना से जुड़ जाएंगे. बता दें कि अप लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2020 में ही हो चुका है. इधर, उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है.
पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार ने कई संप हाउस का किया निरीक्षण, बरसात से पहले तैयारियों का लिया जायजा
नितिन गडकरी वीसी से करेंगे उद्घाटन: 266 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन अब से थोड़ी देर में होने वाला है. पुराने अब्दुलबारी पुल (Abdulbari bridge) से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर ये नया पुल बनाया गया है. सोन नदी में अंग्रेजों द्वारा 1962 में बनाए गए अब्दुल बारी कोईलवर पुल के ऊपरी लेन से अब तक रेलगाड़ियां गुजरती हैं. इसी पुल के नीचे सड़क पुल भी हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है. सोन नदी पर बने पुराने अब्दुल बारी पुल के निर्माण में 5683 टन लोहा लगा है, जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर है. पुल के एक लेन का उद्घाटन दो वर्ष पहले हुआ था.
पुल की खासियत: नए पुल का निर्माण मौजूदा अब्दुलबारी पुल के समानांतर ही उत्तर दिशा में किया गया है. नया पुल 6 लेन का है जो 30 मीटर चौड़ा और 1.528 किलोमीटर का है. इसमें एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर है. 266 करोड़ रुपए की लागत से पुल और अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है. पुल निर्माण को ससमय पूरा करने में कई चुनौतियां आईं. वर्ष 2020 में कोरोना आ जाने के कारण निर्माण में कुछ व्यवधान आया, इसके बावजूद एक लेन को चालू कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की गई. नवनिर्मित कोईलवर पुल 38 खंभों पर टिका है. पुल के दोनों ओर पैदल चलने वालों की भी व्यवस्था की गई है. पुराने रेल सह सड़क पुल ने 154 सालों तक पटना से भोजपुर का संपर्क बनाए रखा.