बिहार

bihar

4 साल का इंतजार हुआ खत्म! मसौढ़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन

By

Published : May 1, 2022, 7:37 PM IST

रविवार को मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित श्रीमती गिरिजा कुमार स्कूल के प्रांगण में बने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन (Inauguration of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) हो गया है. पिछले 4 साल से इस दिन का इंतजार हो रहा था. अब कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राएं मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (type-4) का विधिवत उद्घाटन (Inauguration of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) हो गया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की गरीब बच्चियों के लिए यहां पर आवासीय पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. फिलहाल यहां 48 बच्चियां का नामांकन हो चुका है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रासबिहारी दुबे ने कहा कि और संसाधन की कमी के कारण विद्यालय का विधिवत उद्घाटन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में रविवार को जिला प्रशासन की तत्परता से इस आवासीय विद्यालय का उद्घाटन कर दिया गया है. अब यहां से सुचारू रूप से विद्यालय का संचालन होगा.

ये भी पढ़ें: शिक्षा का बजट 39 हजार करोड़, पर मंदिर में पढ़ने को मजबूर बच्चे, जमीन के अभाव में बंद हुए 1885 प्राइमरी स्कूल

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन: एक लंबे अरसे से इंतजार कर रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप-4 के भवन का आज विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रासबिहारी दूबे और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी मोहम्मद हारुन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया. यहां सुरक्षा को लेकर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने की समीक्षा बैठक, सांसद और विधायक ने उठाए सवाल

4 साल का इंतजार खत्म:आपको बता दें कि पिछले 4 साल से यह भवन बनकर तैयार था लेकिन संसाधन और वार्डन की कमी के कारण उद्घाटन नहीं हो रहा था. ऐसे में शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के प्रयास से रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन हो गया है. अब कक्षा 9 से 12वीं तक की गरीब घर की छात्राओं के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details