पटनाः जिले में गांधी मैदान के पास रेड क्रॉस सोसायटी हॉस्पिटल में सोमवार को आंख जांच केंद्र का उद्घाटन किया गया. महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने दीप जलाकर जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, रेड क्रॉस सोसायटी बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे.
राज्यपाल ने की सोसायटी की तारीफ
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने रेड क्रॉस सोसायटी की इस पहल को गरीबों की सेवा के लिए अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह सोसायटी भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश में 400 से ज्यादा केंद्र का सफल संचालन कर रहा है. सोसायटी आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है. उन्होंने इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी की तारीफ की.
ये भी पढ़ें- कारगिल चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम साबित हुई पटना पुलिस
आपदा पीड़ितों को निःशुल्क सेवा
बता दें कि सोसायटी से जुड़े डॉक्टर आपदा पीड़ितों के बीच जाकर उन्हें निःशुल्क सेवा देते हैं. राज्यपाल ने सोसायटी के अध्यक्ष विनय बहादुर सिन्हा से बिहार के विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने की अपील की. वहीं, जब सोसायटी की ओर से राज्यपाल से रेड क्रॉस के लिए फंड मुहैया कराए जाने की अपील की. इसपर उन्होंने सोसायटी को फंड मुहैया कराने के लिए एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही.
जांच केंद्र में लगे उपकरण युवाओं को ट्रेनिंग देगी टीम
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने कहा कि यहां मरीज 50 रुपये में अपनी आंख की जांच करा सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें 250 रुपये में चश्मा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को 1500 रुपये के पैकेज में दवा, इलाज और चश्मा जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में हमारी टीम जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने के साथ ही युवाओं में मानवीय सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करेगी.