बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रताड़ना से पीड़ित महिलाओं के लिए पुलिस मुख्यालय में परामर्शी प्रकोष्ठ का उद्घाटन - अपराध अनुसंधान विभाग

महिला परामर्शी प्रकोष्ठ उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के साथ मुख्यालय के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Patna
Patna

By

Published : Mar 9, 2021, 7:15 AM IST

पटनाः राजधानी के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला परामर्शी प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया. इसमें अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग विभाग बिहार पटना के ए ब्लॉक के कमरा संख्या 426 में महिला प्रताड़ना से पीड़ित महिला और परिवारों को परामर्श दिया जाएगा.

कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मी

दिया जाएगा उचित विधि सम्मत परामर्श
महिला परामर्शी प्रकोष्ठ उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के साथ मुख्यालय के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस मुख्यालय में बने परामर्श प्रकोष्ठ में पीड़ित महिलाओं/परिवारों को महिला विकास निगम बिहार पटना की प्रशिक्षित महिला प्रवासियों की तरफ से उचित विधि सम्मत परामर्श दिया जाएगा.

परामर्शी प्रकोष्ठ का उद्घाटन

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1547 लोगों की मौत

अधिकारियों के सामने अपनी बातें रख पाएंगी प्रताड़ना से पीड़ित महिला
महिला परामर्शी प्रकोष्ठ के उद्घाटन से परिवारिक विवादों को सुलझाने में विशेष सहायता मिलेगी. बता दें कि पुलिस मुख्यालय में बने परामर्श प्रकोष्ठ कार्यालय में प्रताड़ना से पीड़ित महिला और परिवार अब आसानी से पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों के सामने अपनी बातें रख पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details