बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लू का कहर जारी, जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत! - summer in bihar

बिहार में गर्मी और लू का कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो से तीन दिन में गर्मी से राहत मिल सकती है.

in-summer-temperature-increased-in-bihar

By

Published : May 29, 2019, 12:17 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे बिहार में गर्मी और लू का कहर जारी है. बिहार की राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो-तीन दिनों से राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कभी पुरवा हवा चलने से उमसभरी भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी, जबकि कभी पुरवा हवा चलने से लू का असर दिखेगा.

केंद्र के मुताबिक एक जून से मौसम में बदलाव की संभावना है, जब प्री-मानसून बारिश के आसार हैं.

राज्य के अन्य शहरों में तापमान

  • गया में न्यूनतम तापमान- 25.6 डिग्री सेल्सियस
  • भागलपुर में न्यूनतम तापमान- 26.6 डिग्री सेल्सियस
  • पूर्णिया में न्यूनतम तापमान- 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details