पटना: बीजेपी से अलग होकर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराने के लिए नीतीश कुमार लगातार सभी विपक्षी दलों के एक साथ आने की वकालत कर रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से पटना में मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने 'बीजेपी मुक्त भारत' (Nitish BJP Mukt Bharat) बनाने यानी 2024 में दिल्ली की गद्दी से नरेंद्र मोदी को हटाने के अभियान की बात कही थी.
पढ़ें-BJP ने दिया JDU को जोर का झटका, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा और PM उम्मीदवारी की मुहिम पर संशय
सुशील मोदी का जदयू पर हमलाःनीतीश कुमार के 'बीजेपी मुक्त भारत' के जवाब में बीजेपी ने भी 'जेडीयू मुक्त बिहार' (JdU mukt bihar) बनाने की बात कही है. हालांकि इसके साथ ही नीतीश कुमार- आरजेडी एवं अन्य दलों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी ने यह भी कहा कि ''नीतीश के सहयोगी लालू यादव ही बिहार को 'जेडीयू मुक्त' कर देंगे.''