पटना: राजधानी की पुलिस भले ही बंद कमरों में अपराध पर नियंत्रण पाने की सोच रही हो, लेकिन पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती देकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां बीती शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के हाथ में गोली मारकर उसे घायल कर दिया हैं. वहीं, घायल युवक की पहचान अंशुमन सिंह के रूप में हुई है.
पटना में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार - Injured Ansuman Singh
राजधानी पटना में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगो में दहशत फैल गयी है. लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
पटना में बदमाशों ने मारी युवक को गोली
बदमाशों ने मारी युवक को गोली
घटना के संबंध में अंशुमन सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोग उनके घर में ताक-जाख-कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने के दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं, गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.