पटना:राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन नियमों (Lockdown rules) का पालन करवाने पहुंचे मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार को स्थानीय दुकानदारों के विरोध का शिकार होना पड़ा.
पटना: लॉकडाउन का पालन कराने गए मजिस्ट्रेट हुए दुकानदारों के गुस्से का शिकार - patna news update
पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में उस समय हंगामा मच गया जब मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने वहां पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया और हाथापाई करने लगे
आक्रोशित दुकानदारों ने मजिस्ट्रेट अरविंद के साथ हाथापाई तक कर दी. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान किसी ने जक्कनपुर थाना को घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका.
ये भी पढ़ें :अररिया: बाजारों में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार, हाथपाई में शामिल रामप्रवेश नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पटना सिटी इलाके में पुलिस के साथ मारपीट की गई थी.