पटना: मोकामा में कृषि कानून को लेकर महागठबंधन के बैनर तले आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला व्यापक रूप से सफल रही. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोकामा और घोसवरी में मानव शृंखला का आयोजन कर कृषि कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की.
आधे घंटे तक बनाई गई मानव शृंखला
आधे घंटे तक बनी इस मानव शृंखला में हर तरफ रौनक रही. मोकामा और घोसवरी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर कृषि बिल और कानून का जोरदार विरोध किया. कांग्रेस, राजद, भाकपा कार्यकर्ताओं ने इस मानव शृंखला को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.