पटना: बिहार के जाने माने यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है. कुछ लोग इस गिरफ्तारी का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग विरोध में खड़े हैं. आज 23 मार्च मनीष समर्थकों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मुहिम चलाई जा रही थी लेकिन अब इसे लेकर नया ट्विस्ट सामने आ गया है. अब दूसरे समूह के लोगों के द्वारा नया ट्रेंड वायरल हो रहा है. ट्वीटर पर लगातार यूजर्स बिहार बंद नहीं होगा ऐसा ट्वीट कर रहे हैं, जो नया ट्रेंड बन गया है. आलम ये है कि ट्वीटर पर दोनों ही ट्वीट अब काफी ट्रेंड कर रहे हैं. नया ट्रेंड के जरिए लोगों का कहना कि बिहार बंद इसलिए नहीं होगा क्योंकि इससे सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश का जा रही है.
पढ़ें-Mansih kashyap Case: बिहार बंद के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज कोर्ट में पेशी
क्या लिख रहे हैं सोशल मीडिया यूजर:एक ट्वीटर यूजर ने अपने ट्वीट में बिहार बंद नहीं होगा के समर्थन में लिखा, जो शख्स 180 दिन में सरकार गिराने जैसी बात कहे वो पत्रकार नहीं हो सकता है. जो दो राज्यों को लड़ाने और सरकार को गिराने जैसी बात करे वो आतंकवादी हो सकता है. मनीष कश्यप को आदतन अपराधी बताते हुए यूजर ने कहा है कि उस पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा राज्य को जातीय हिंसा और सांप्रदायिक दंगों में धकेलने वाले मौकापरस्त ताकतों को बता दीजिए कि बिहार बंद नहीं होगा. इसपर सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक लगभग 7400 ट्वीट किए जा चुके थे.
क्यों हुई थी गिरफ्तारी: बता दें बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप को झूठी अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की साजिश करने के आरोप में 18 मार्च की सुबह गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मनीष तमिलनाडु और बिहार में तनाव उत्पन करने के लिए वहां बिहारी मजदूरों पर हमले की अफवाह फैलाई थी. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के बाद भी राज्य में काफी तनाव का माहौल है. उनके समर्थन में आरजेपी अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार बंद का ऐलान किया, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होने लगा. वहीं इस मामले में नया ट्रेंड भी ट्वीटर पर छा गया है.