नई दिल्ली:आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज जारी है. बीते कई महीनों पहले ही लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था, हालांकि अभी लालू यादव की तबियत ठीक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-2-3 दिन में पटना आ सकते हैं लालू यादव, राजद बांटेगा मिठाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के दुमका कोषागार के मामले में उनकी अर्जी पर रांची हाईकोर्ट ने सुनवाई कर आज उन्हें जमानत दे दी है. वहीं चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू को दो मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी. लालू यादव के रिहा का रास्ता इस जमानत के बाद से खुल गया है.