बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहत की खबरः पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से घटकर 212 पर पहुंचा - etv bharat

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 212 तक पहुंच गया है. जो दीपावली के बाद 300 से पार हो गया था. पटना की हवा को शुद्ध रखने के लिए बोर्ड ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है. लोगों पर इसका असर भी देखा जा रहा है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Nov 13, 2021, 3:13 PM IST

पटनाःराजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index in Patna) में सुधार देखने को मिल रहा है. दीपावली के बाद पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार हो गया था. जो आज घटकर 212 तक पहुंच गया है. अमूमन ऐसा देखा जाता कि दीपावली से छठ बाद तक राजधानी पटना की हवा काफी जहरीली हो जाती थी और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच जाता था. इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है छठ पर्व खत्म होते ही राजधानी में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार होने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःदीपावली के बाद जहरीली हुई पटना की हवा, आंखों में जलन और बढ़ी धुंध, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 390 के पार

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार भी दीपावली के समय में राज्य के 4 शहरों में आतिशबाजी को लेकर प्रतिबंध लगाया था. इसके बावजूद लोगों ने राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की थी. जिसके कारण पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार कर गया था. लेकिन छठ के समय आते-आते छठ घाटों पर जिला प्रशासन ने आतिशबाजी पर रोक लगाई. उसी का असर है कि अभी पटना की हवा में गुणवत्ता देखने को मिल रही है.

देखें वीडियो

छठ खत्म होते ही हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. सड़कों पर भीड़ भाड़ की स्थिति भी बढ़ी है. बावजूद इसके राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा जा रहा है. दीपावली के बाद सीधे एक सौ अंक एयर क्वालिटी इंडेक्स का इजाफा हुआ था. बीते शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 393 तक पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 था.

यह भी पढ़ें -पटना में बिगड़ने लगी आबो-हवा, दीपावली से पहले ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 139 के पार

बता दें कि बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम की शुरुआत की है. लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है और कहीं ना कहीं लोग भी अब इसको लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं. फिलहाल राजधानी नहीं दीपावली से छठ के बीच छह जगहों पर हवा के क्वालिटी जांच करने के लिए भी मशीन लगाया गया है.

प्रदूषण बोर्ड के अनुसार बहुत जल्द ही उसके परिणाम भी सामने होंगे कि आखिर राजधानी पटना के हवा में कौन से घातक तत्व है, जिसकी मात्रा ज्यादा है. इस पर भी बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नजर बनाए हुए है और प्रदूषण बोर्ड ये चाहता है कि राजधानी के लोग सांस के रूप में शुद्ध हवा लें. इसका प्रयास भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details