बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गोपालगंज ठेकेदार हत्याकांड के आरोपी इंजिनियर के घर कुर्की

गोपालगंज ठेकेदार मर्डर केस में दोनों आरोपी अभियंताओं के घर पुलिस ने कुर्की की. पटना रूपसपुर थाना और गोपालगंज पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है.

impoundment confiscation

By

Published : Sep 5, 2019, 4:58 PM IST

पटना:गोपालगंज जिले में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के घर में ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलकर हुई मौत के मामले में फरार तीनों अभियंताओं के घरों में कुर्की जब्ती हुई. पटना के रूपसपुर थानाक्षेत्र स्थित आरा गार्डन के श्रेया और स्नेहा अपार्टमेंट में अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह और मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह के फ्लैट की कुर्की हुई.

इस मौके पर जिले की पुलिस की एक टीम के साथ रूपसपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही. करीब 2 बजे रूपसपुर थाने की पुलिस गोपालगंज पुलिस की एक टीम के साथ पटना के आरा गार्डन रोड स्थित श्रेया अपार्टमेंट पहुंची. पुलिस टीम के साथ दानापुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे.

दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस

फरार अभियंता के घर कुर्की
श्रेया अपार्टमेंट में 101 नंबर फ्लैट फरार अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह का है. पुलिस टीम सबसे पहले इसी फ्लैट में पहुंची और गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक-एक कर घर में रखे टीवी, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, सोफा, डाइनिंग टेबल और पलंग सहित सभी सामान को जब्त कर लिया.

अभियंता के घर कुर्की

कुर्की प्रक्रिया की हुई फोटोग्राफी
इस दौरान कुर्की प्रक्रिया की फोटोग्राफी भी कराई गई. पुलिस श्रेया अपार्टमेंट के बगल में ही स्नेहा अपार्टमेंट के 401 नंबर फ्लैट पर भी पहुंची जो जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह का है. उस फ्लैट में भी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की की प्रक्रिया की गई.

दोनों फ्लैट सामान जब्त
2 बजे से देर शाम चली इस प्रक्रिया में दोनों फ्लैटों से सारे समान को जब्त नहीं किया जा सका तो यह कार्रवाई जारी रही. मजिस्ट्रेट संजीव कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर फरार अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह और मुरलीधर सिंह के घर कुर्की की जा रही है. नियमानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

आरोपी अभियंताओं के घर कुर्की

न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के घर ठेकेदार रमाशंकर सिंह की जलकर मौत हुई थी, जिसमे विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह और कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र सिंह का नाम आया था. ठेकेदार की मौत के बाद से तीनों अभियंता फरार बताए जा रहे हैं. इसलिए न्यायालय के आदेश पर तीनो अभियंताओं के सरकारी, पैतृक और निजी आवासों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details