पटना:आरजेडी की महत्वपूर्ण बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शुरू हो गई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत सभी जिले के प्रभारी पदाधिकारी, निर्वाचित पदाधिकारी और कई विधायक भी शामिल हुए हैं. वहीं, इस बैठक में तेजस्वी यादव मौजूद नहीं हैं.
पटना: राबड़ी आवास पर राजद की अहम बैठक, तेजस्वी यादव फिर नदारद - tejshwi yadav
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने बताया यह बैठक संगठन को लेकर हो रही है. इसलिए इसमें तेजस्वी यादव की मौजूदगी जरूरी नहीं है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत सभी जिला के जिलाध्यक्ष शामिल हुए हैं.
संगठन को लेकर हो रही बैठक
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने बताया कि यह बैठक संगठन को लेकर हो रही है. इसलिए इसमें तेजस्वी यादव की मौजूदगी जरूरी नहीं है. हालांकि पहले यह जानकारी दी गई थी कि तेजस्वी यादव खुद इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. लेकिन तेजस्वी यादव अभी तक दिल्ली से पटना नहीं पहुंचे हैं. इसीलिए बैठक में शामिल नहीं हो सके.
बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा
राजद के इस बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, संगठन चुनाव की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो रही है. जो 12 दिसंबर तक चलेगी. इस बीच 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. जबकि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. शुक्रवार को हो रही इस अहम बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर तनवीर हसन कर रहे हैं.