बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA के विधायकों की बैठक में CM का निर्देश- सदन पहुंचने से पहले कर लें होमवर्क - Monsoon Sessions

सीएम आवास पर हुई एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में सदन में हर सवालों का जवाब के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरकारी योजनाओ को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की बात कही गई.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jul 2, 2019, 9:39 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए विधानमंडल दल की अहम बैठक हुई. यहां सीएम ने सभी विधायकों को सदन में आने से पहले होमवर्क करने के निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर तक काम करने का निर्देश दिया. जिसका जिक्र सीएम ने सदन में भी किया था.

बैठक की अहम बातें...
⦁ एनडीए विधानमंडल दल की बैठक खत्म
⦁ सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी बैठक
⦁ घटक दलों के आला नेता मीटिंग में रहे मौजूद
⦁ विधानमंडल की कार्यवाही को लेकर बनी रणनीति
⦁ कुशवाहा पद यात्रा को लेकर भी हुई चर्चा
⦁ विपक्ष के सवालों पर जवाब के लिए तैयार रहने का निर्देश

सदन में विपक्ष ने किया था हंगामा
मालूम हो कि विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. आज सदन में कार्यवाही का तीसरा दिन है. दो दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी पार्टियों ने मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया और स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की. हालांकि नीतीश कुमार ने सदन के अंदर विपक्ष के सभी सवालों का डटकर जवाब दिया. जबकि मुजफ्फपुर में बीमारी से बच्चों की मौत पर उन्होंने संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं व्यवस्था की कमी रह गई थी और मैं देर से पहुंचा था.

सदन में सीएम ने क्या कहा
बता दें कि कार्यवाही के दौरान सीएम ने बिहार में इस बार भी सूखे की आशंका जाहिर की. जिससे निपटने के लिए सरकार की तैयारी का जिक्र भी किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुजफ्फरपुर में हुई त्रादसी के बाद अब और कोई बड़ी घटना ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. हालांकि इस दैरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की भी पूरी कोशिश लेकिन कहीं ना कहीं विपक्ष कमजोर दिखा. बहरहाल अब देखना ये कि आज तीसरे दिन तेजस्वी यादव के सदन पहुंचने के बाद विपक्ष किस तरह से सरकार पर दबाव मुजफ्फरपुर मामले को लेकर दबाव बनाएगा. जबकि सत्ता पक्ष के लोग पूरी तैयारी के साथ सदन पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details