बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2020 के लिए JDU ने कसी कमर, बैठक कर हो रही चुनावी रणनीति पर चर्चा

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने जो रणनीति तैयार की है, उसे आरसीपी सिंह पार्टी के नए जिला प्रभारी और संगठन के प्रभारियों को बताएंगे. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपेगी.

जेडीयू की बैठक

By

Published : Nov 6, 2019, 1:10 PM IST

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ने 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है. चुनाव को लेकर हाल ही में बनाए गए पार्टी के जिला प्रभारी और विभिन्न संगठन के लोगों की बैठक हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. नए पदाधिकारियों को आरसीपी सिंह बताएंगे कि 2020 में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी. साथ ही उन्हें क्या करना है इसकी जिम्मेवारी भी देंगे.

काफी अहम है पार्टी की यह बैठक
बैठक जेडीयू मुख्यालय में चल रही है. हाल ही में जेडीयू के संगठन का चुनाव संपन्न हुआ है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने जो रणनीति तैयार की है उसे भी आरसीपी सिंह पार्टी के नए जिला प्रभारी और संगठन के प्रभारियों को बताएंगे. यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल में उपचुनाव में पार्टी की करारी हार हुई है.

जानकारी देते संवाददाता अविनाश.

बैठक में तैयार होगी चुनावी रणनीति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे हैं, उससे पहले यह बैठक हो रही है. इसलिए इस बैठक की महत्ता और भी बढ़ गई है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि पार्टी की बूथ लेवल पर क्या रणनीति होगी, इस बैठक में तय होगा. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के संगठन को और मजबूत और चुस्त दुरूस्त बनाने पर विचार होगा. चुनाव के पहले तक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करना हमारा लक्षय है.

जेडीयू की बैठक में शामिल नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details