पटना: नए साल पर शुभकामनाएं भेजने की परंपरा वर्षों पुरानी है. बहुत से लोग शुभकामनाएं भेजने के लिए तरह-तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्ड्स, डायरी के अलावा कई तरह की चीज भेजते हैं, लेकिन बदलते परिवेश में डिजिटल दुनिया में मोबाइल और कंप्यूटर पर ही सारी सुविधा उपलब्ध है. लोग मोबाइल और कंप्यूटर से ही नए साल की बधाई भी दे रहे हैं.
पटना: नए साल में ग्रीटिंग कार्ड्स का महत्व हुआ खत्म - importance of greeting cards is over
एक समय था जब नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड के अलावा संदेश भेजने का और कोई तरीका नहीं था, लेकिन आज के समय में सैकड़ों संसाधन है. अब नया साल का संदेश देने के लिए तरह-तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया जाने लगा है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग हैप्पी न्यू ईयर का संदेश भेज देते हैं.
2020 लोगों का कोरोना काल में गुजरा 2021 को रंगीन बनाने के लिए बाजारों में चहल-पहल तो है, लेकिन गिफ्ट्स की दुकान पर काफी कम संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, जमाल रोड सहित कई चौक चौराहों पर गिफ्ट की दुकानों में जाकर दुकानदार और ग्राहकों से बात की. इस दौरान दुकानदार काफी निराश दिखे और उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में डिजिटल दुनिया में ग्रीटिंग्स और गिफ्ट कम बिक रहा है.
नए साल में खासकर कपल जोड़े का गिफ्ट और टेडी बियर सबसे ज्यादा बिकता है. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि ग्रीटिंग्स कार्ड दो-तीन साल पहले बिकता था लेकिन अब नए तरह के गिफ्ट मार्केट में पहुंच ही नहीं रहे हैं. दुकान पर काफी कम लोग पहुंच रहे हैं. जिस कारण से आज भी दुकानदारों को मंदी का सामना करना पड़ रहा है.