पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आंकड़ा 12000 के पार जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग अपने साइट पर यह जानकारी भी नहीं दे पा रही है कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने बिहार सरकार के समक्ष उठाया था. स्वास्थ्य मंत्री ने मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया था और कोर्ट ने भी बिहार सरकार को तलब किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पटना HC की सुनवाई, सरकार द्वारा पेश हलफनामे पर जताई नाराजगी
कोरोना का संक्रमण का बढ़ रहा खतरा
राज्य में कोरोना का संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. रोज इतने लोग संक्रमित हो रहे हैं कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को यह जानकारी नहीं दे सकी है कि इस अस्पताल में कितने ऑक्सीजन और कितने वेंटिलेटर युक्त बेड हैं. इस मसले को ईटीवी भारत संवाददाता ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया था. स्वास्थ्य मंत्री ने सलाह पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया था.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति
कार्रवाई नहीं होने पर पटना हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि हर दिन सूचना को सार्वजनिक करें और आम लोगों को बताएं कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति क्या है. कोर्ट ने यह भी कहा कि हर दिन आम लोगों को बताया जाना चाहिए ताकि भ्रम की स्थिति ना हो. इस मामले में अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.