बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले भवन निर्माण मंत्री- सेन्ट्रल हॉल निर्माण में धांधली की होगी जांच

ईटीवी भारत के जरिए दिखाई गई भवन निर्माण में गड़बड़ी की एक्सक्लूसिव खबर का असर हुआ है. गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की मांग उठी है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी

By

Published : Jul 18, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 12:29 PM IST

पटनाःईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव खबर दिखाई थी कि सेंट्रल हॉल के निर्माण में धांधली हुई है. निर्माण के बाद ही भवन के दीवारों पर दरार पड़ गई है. इस बारे में भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है और जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी.

निर्माण में गड़बड़ी की हो रही जांच
ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव खबर दिखाई थी कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट्स बिहार म्यूजियम और विधानसभा के सेंट्रल हॉल के निर्माण में गड़बड़ी हुई है. जिस कारण भवन निर्माण के कुछ दिन बाद ही इन दोनों भवनों में गड़बड़ी सामने आ गई. इस मामले में खबर का असर हुआ है. भवन निर्माण मंत्री ने कहा है कि इन भवनों में जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जांच हो रही है और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

बयान देते मंत्री अशोक कुमार चौधरी

कई राज्यों में है इन भवनों की चर्चा
इससे पहले भवन निर्माण मंत्री ने विधान परिषद में अपने विभाग का बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार में सरकार जिन भवनों का निर्माण कर रही है वह सब स्टेट ऑफ आर्ट हैं. बिहार जो करता है उसे देश फॉलो करता है. बिहार म्यूजियम और सरदार पटेल भवन की बात करते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि ऐसे भवन देशभर में नहीं है. अलग-अलग राज्यों के लोग अब इन दोनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details