बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चक्रवात यास का असर: कोविड डेडिकेटेड एनएमसीएच अस्पताल में घुसा पानी

पटना में चक्रवात तूफान यास (yaas cyclone) के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. डेडिकेटेड कोविड (covid 19) अस्पताल एनएमसीएच पूरी तरह जलमग्न हो गया. हालांकि भारी बारिश के कारण समय रहते मेडिसिन विभाग में भर्ती कोविड मरीजों को पहले ही मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

पटना
पटना

By

Published : May 29, 2021, 8:05 AM IST

Updated : May 29, 2021, 8:50 AM IST

पटना:जिले में कई जगहों पर यास चक्रवात (yaas cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण सभी जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. डेडिकेटेड कोविड (covid 19) अस्पताल एनएमसीएच पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. इससे मरीजों, उनके परिजनों और डॉक्टर व अन्य चिकित्सा कर्मियों को काफी सभी परेशानी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें :जलजमाव से निपटने के लिए पटना नगर निगम अलर्ट, चालू हैं सभी संप हाउस

कोविड मरीजों को पहले ही मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था
अस्पताल के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण समय रहते मेडिसिन विभाग में भर्ती कोविड मरीजों को पहले ही मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि मेरे यहां कोविड मरीजों की संख्या काफी कम है इसलिए सभी को नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने में दिक्कत नहीं हुई. हालांकि अधीक्षक ने पहले दावा किया था कि हमारे अस्पताल की सभी मशीनें दुरुस्त हैं. अस्पताल परिसर में जलजमाव की संभावना नहीं है लेकिन लगातर हो रही बारिश ने उनके दावे को गलत साबित कर दिया.

एनएमसीएच में घुसा बारिश का पानी

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
यास तूफान के प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. एक तरफ कोविड के प्रकोप तथा दूसरी ओर जलजमाव से जिले की स्थिति दयनीय हो गई है. इसी क्रम में जिले के कई अस्पतालों में जलजमाव से मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 29, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details