बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के विरोध में IMA करेगी वाइट अलर्ट, डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम - health workers

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ. विमल कारक ने बताया कि आईएमए की राष्ट्रीय शाखा ने स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर हमले के विरोध में बुधवार के दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार

By

Published : Apr 21, 2020, 1:54 PM IST

पटना: देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर हो रहे हमले और कोरोना से चिकित्सकों की मृत्यु के बाद उनके शवों के साथ अपमानजनक व्यवहार के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बुधवार के दिन विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. आईएमए की ओर से इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से केंद्रीय कानून का ऑर्डिनेंस लाने की लगातार मांग की जा रही है. डॉक्टरों ने मांगों को लेकर बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है.

'काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम'
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ. विमल कारक ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय शाखा ने स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर हमले के विरोध में बुधवार के दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में देश के साथ सूबे भी सभी डॉक्टर बुधवार के दिन काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार को करेंगे वाइट अलर्ट'
डॉ. विमल कारक ने बताया कि दिनभर काला बिल्ला लगाकर काम करने के बाद शाम को सभी डॉक्टर अपना वाइट कोट पहने हुए अस्पताल परिसर में कैंडल मार्च करेंगे और इसके माध्यम से सरकार को वाइट अलर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे लगातार हमलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है. सरकार को हम पर हो रहे हमले को रोकने के लिए जल्द ही ऑर्डिनेंस लाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details