गायब डाॅक्टर की बरामदगी के लिए आईएमए का पैदल मार्च पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एनएमसीएच के फार्मोकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमारबीते 12 दिनों से लापता हैं. ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े चिकित्सकों ने आईएमए से जेपी गोलंबर तक पैदल मार्च (Doctors protest in Patna ) निकाला और डॉक्टर संजय की सकुशल बरामदगी की मांग की. इस मौके पर डॉक्टर संजय की पत्नी प्रोफेसर सलोनी कुमारी बेटा, शाश्वत कुमार और बेटी सुयश कुमारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime News: डाॅक्टर संजय की तलाश में NDRF की टीम, BJP बोली..'90 के दशक में लौटा बिहार'
किडनैपिंग की आशंका: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि डॉक्टर संजय को ढूंढने में बिहार पुलिस पूरी तरह अब तक विफल रही है. किस बिना पर पुलिस ने यह कह दिया कि डॉक्टर संजय तनाव में थे. यह खुद पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करता है. डॉक्टर संजय का गायब होना बताता है कि यह कानून व्यवस्था की विफलता है और आईएमए को शंका है कि डॉक्टर संजय की किडनैपिंग हुई है और किडनैपर उन्हें किसी दूसरी गाड़ी में डाल कर फरार हो गया है.
"विरोध प्रदर्शन करने का दो ही मकसद है कि पहला डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी हो और दूसरा सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराए. 12 दिन हो गए हैं और अब तक डॉक्टर संजय का कुछ पता नहीं चल पाया है यह पुलिस के जांच पर सवाल खड़े कर रहा है"- डॉ सच्चिदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईएमए
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनीः डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि आज उन लोगों के विरोध प्रदर्शन करने का दो ही मकसद है कि पहला डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी हो और दूसरा सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराए. 12 दिन हो गए हैं और अब तक डॉक्टर संजय का कुछ पता नहीं चल पाया है यह पुलिस के जांच पर सवाल खड़े कर रहा है. डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि उन्हें हर हाल में संजय की बरामदगी चाहिए. बीते 12 दिनों से डॉक्टर संजय लापता है और डॉक्टर संजय की बरामदगी की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ आइएमए ने आज पैदल मार्च निकाला है.
डॉक्टरों के सब्र का बांध टूट रहा: बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि 12 दिन हो गए और अब तक डॉक्टर संजय की बरामदगी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब सब्र का बांध टूट गया है. जल्द डॉक्टर संजय को वापस ढूंढ कर नहीं लाया जाता है तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ आंदोलन को और तेज करेगा और पूरे बिहार भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा. वहीं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के चिकित्सक डॉ संजय को लेकर चिंतित हैं, अभी तक उनकी बरामदगी नहीं हो पाई है ऐसे में पुलिस के जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं. सरकार ध्यान से सुन ले कि डॉक्टरों के सब्र का बांध टूट गया है, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने का आह्वान करेगा और इससे पूरे प्रदेश भर के स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ जाएंगी.
आंदोलन किया जाएगा तेजःबिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के सचिव डॉ हजरत अब्बास ने कहा कि लगभग डेढ़ महीने पहले बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की ओर से उन लोगों ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपा था और प्रदेश के चिकित्सकों के लिए सुरक्षा की मांग की थी लेकिन बावजूद इसके कुछ हुआ नहीं. डॉक्टर संजय के रहस्यमय ढंग से लापता होने से प्रदेश के डॉक्टर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें जल्द नहीं ढूंढती है तो आने वाले दिनों में इसको लेकर आंदोलन और तेज की जाएगी.
"पूरे बिहार के चिकित्सक डॉ संजय को लेकर चिंतित हैं, अभी तक उनकी बरामदगी नहीं हो पाई है ऐसे में पुलिस के जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं. सरकार ध्यान से सुन ले कि डॉक्टरों के सब्र का बांध टूट गया है, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने का आह्वान करेगा और इससे पूरे प्रदेश भर के स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ जाएंगी"-डॉ रंजीत कुमार, महासचिव, भासा (BHSA)