बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री रामसूरत राय की चेतावनी- 'पटना में 27 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 10 अप्रैल को चलेगा बुल्डोजर' - etv bharat

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ क्या लिया बिहार में भी अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने लगा. इसकी शुरुआत दरभंगा के जाले से हो गई है. मंत्री रामसूरत राय ( Minister Ramsurat Rai) ने अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी है कि बिहार में 1 अप्रैल से बड़े पैमाने पर इसे शुरु किया जाएगा. 10 अप्रैल को पटना के मैनपुरा में भी 27 एकड़ सरकारी जमीन पर बुल्डोजर दौड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर-

मंत्री रामसूरत राय की चेतावनी
मंत्री रामसूरत राय की चेतावनी

By

Published : Mar 25, 2022, 10:18 PM IST

पटना: यूपी की तर्ज पर बिहार में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा. ये कहना है राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय का. मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण वाली जमीन पर चाहे 10 मंजिला मकान क्यों ना बन गया हो उसे भी गिरा दिया (Illegally occupied houses will be demolished in Bihar) जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत भी आज से ही हो गई है. दरभंगा के जाले में एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. पटना में भी जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दलितों की झोपड़ी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, CO की मौजूदगी में दबंगों ने लगाई आग

'दरभंगा के जाले से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हो चुकी है. वहां बुल्डोजर से अवैध मकान गिरा दिया गया है. मेरा टारगेट है कि बड़े से बड़ा इमारत, बड़े बड़े प्लॉट पर जो कब्जा किए हुए हैं उनको हटाने के लिए करारा अभियान चलेगा. पटना जिले के मैनपूरा में भी 27 एकड़ की सरकारी जमीन पर बने अवैध घरों को सरकार जल्द ही ढहाएगी. 10 तारीख को उन लोगों का मकान ढाह दिया जाएगा'- राम सूरत राय, भूमि एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री रामसूरत राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले बिहार में 1 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के खिलाफ अभियान की घोषणा की गई थी लेकिन उससे पहले ही अभियान की शुरुआत हो गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण हटाने में बुलडोजर का इस्तेमाल किया था और बुलडोजर को लेकर चुनाव प्रचार में भी खूब चर्चा हुई. जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया है, इसलिये उत्तर प्रदेश के बुलडोजर अभियान को बिहार में आज से शुरुआत कर दी गई है.

बीजेपी कोटे से भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज होगा. अवैध कब्जा करने वाले किसी भी सूरत में बचेंगे नहीं. यूपी की तर्ज पर उनकी सरकार प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करेगी. 10 तारीख को पटना के मैनपुरा में 27 एकड़ जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. 10 तारीख को अवैध मकानों को ढहा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, ढहाई गयी अवैध दुकानें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details