बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: दूसरे का तालाब दिखाकर मनरेगा से की अवैध निकासी - मसौढ़ी खबर

पटना जिला के मसौढ़ी के मायाबिगहा गांव में एक शातिर ने दूसरे के तालाब में की गई खुदाई को दिखाकर मनरेगा से पैसे की निकासी कर ली. तालाब मालिक को मामले का पता चला तो उन्होंने प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.

pond
तालाब

By

Published : Jun 1, 2021, 9:59 PM IST

पटना:मसौढ़ी के मायाबिगहा गांव में किसी दूसरे के खुदाई किए गए तालाब को दिखाकर मनरेगासे पैसा निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. तालाब मालिक ने प्रधान सचिव से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-Lockdown Effect: दूधिया मालदा आम के किसान परेशान, नहीं मिल रहे खरीदार

बताया जाता है कि मायाबीघा गांव में चंद्रावती देवी (पति सतेंद्र कुमार) के निजी जमीन पर खुदाई किए गए तालाब पर सरकारी योजना दिखाकर अवैध रूप से निकासी कर लिया गया है. योजना संख्या 05010 117 018 है. चंद्रावती देवी के नाम पर योजना डालकर 2 लाख 86 हजार 68 रुपए की निकासी कर ली गई.

देखें वीडियो

हो रही मामले की जांच
इसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से तालाब मालिक को मिली. इसके बाद तालाब मालिक ने प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-लालू यादव ने पूछा- इस अस्पताल का उद्घाटन मैंने किया था, जनता को सजा क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details