पटना:राजधानी पटना में इन दिनों साइबर गिरोह काफी सक्रिय हैं. साइबर गिरोह के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. हर दिन किसी ना किसी लोग के खाते से रुपयों की अवैध रूप से निकासी हो रही है.
पटनासिटी के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित बांकीपुर गोरख मोहल्ले की निवासी रीना देवी के खाते से 25 हजार रुपये की अवैध निकासी हुई. इसकी लिखित सूचना पीड़ित महिला ने फतुहा थाने में दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला ने बताया कि फतुहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसका जमा खाता है. लेकिन जालसाजों ने दो दिनों के अंदर उसके खाते से 25 हजार की निकासी कर ली. इसका मैसेज उसके मोबाइल फोन पर आया है. लेकिन उसने पैसे की निकासी नहीं की है. वहीं, मेरा पासबुक और एटीएम मेरे पास ही है.