पटना: बिहार में बालू के बाद अब मिट्टी पर माफियाओं की काली नजर पड़ गई है. राजधानी पटना से सटे विभिन्न नदियों में इन दिनों मिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है. धनरूआ थाना क्षेत्र के चक साईं के पास दरघा नदी में लगातार जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी और एसडीएम से मिट्टी खनन रोकने को लेकर माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग पत्र लिखकर की है.
ये भी पढ़ें: Patna News: मसौढ़ी में बालू के बाद अब मिट्टी पर है माफियाओं की काली नजर, कई जगह पर हो रहा है अवैध खनन
ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार: ग्रामीणों की माने तो बाढ़ के दिनों में बांध टूट जाते हैं और मिट्टी खनन के कारण बांध कमजोर पड़ जाते हैं. इसको लेकर आने वाले बाढ़ को देखते हुए ग्रामीण भयभीत हैं. गांव के विनय कुमार ने लिखित आवेदन देकर जिला खनन पदाधिकारी और मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी कोइन मिट्टी माफियाओं पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 10 गांव बाढ़ से तबाह हो जाते हैं. लगातार मिट्टी के खनन से बांध कमजोर पड़ते जा रहे हैं.
अवैध मिट्टी कटाई कर रहे माफिया: पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में दरधा और मोरहर नदी में इन दिनों मिट्टी माफिया लगातार अवैध रूप से मिट्टी कटाई कर रहे हैं. बेरोकटोक चल रहे मिट्टी के काले धंधे से स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसे में धनरूआ थाना क्षेत्र के चक साईं गांव के लोगों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि मिट्टी माफियाओं पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो आने वाले बरसात के दिनों में जब नदियों में बाढ़ आएगी तो वह बांध टूट जाएगा. लगातार मिट्टी खनन से बांध कमजोर हो रहा है.
"लगातार शिकायतें मिल रही हैं जहां जहां से शिकायतें आ रही है एक टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. कई जगहों पर पुनपुन और भगवान गंज में जेसीबी को जब्त किया गया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी." -मनीष कुमार, खनन पदाधिकारी, पटना