बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ में बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, कई ट्रकों को किया गया जब्त - धनरूआ में अवैध बालू लदा ट्रक जब्त

बालू माफियाओं की सक्रियता और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर नकेल कसने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर सुबह से ही खनन विभाग की टीम सड़क पर उतर कर ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 14, 2021, 12:58 PM IST

पटना:खनन विभाग की ओर सेबालू माफियाओं की सक्रियता और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है. एक बार फिर से खनन विभाग के अधिकारी सड़क पर उतरकर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं. पटना-गया स्टेट हाइवे पर धनरूआ में दर्जनों ओवरलोड वाहनों को जब्त किया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी, चार अवैध बालू लदे ट्रक जब्त

बालू माफियाओं पर कार्रवाई
बिहार में कानून व्यवस्था पर सख्ती के बीच एक बार फिर से सड़क सुरक्षा नियम और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने को लेकर 1 सप्ताह तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में पटना गया स्टेट हाईवे पर धनरूआ में खनन विभाग द्वारा ओवरलोडेड बालू लदा ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ इन दिनों सघन छापेमारी किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त
बालू माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर से खनन विभाग शख्ती बरत रहा है. पटना गया स्टेट हाईवे पर बालू लदे ओवरलोडेड कई ट्रकों को खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी के संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया है. उस ट्रक को सीज करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है. विभागीय सख्ती से बालू माफियाओं में खलबली मची है. खनन अधिकारी ने कहा है ओवरलोड ट्रकों को हर परिस्थिति में पकडा जाएगा, जो नियमों को दरकिनार कर चलने वालों की अब खैर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details