नालंदा(अस्थावां):अवैघ बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर गुरूवार को कतरीसराय थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बादी गांव के समीप से बालु लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं, दो चालक को भी गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सकरी नदी से ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड किया जा रहा है. सूचना के तत्काल बाद थानाघ्यक्ष ने अपने नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी किया और छापेमारी के दौरान बादी गांव के समीप बिना चालान के अवैघ बालृ लोड पांच ट्रैक्टर को पकड़ा गया. हालांकि, पुलिस को आता देख तीन ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.