बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अवैध बालू लदा 5 ट्रैक्टर जब्त, 2 चालक गिरफ्तार - Illegal sand mining in Nalanda

कतरीसराय में पुलिस ने बादी गांव के समीप से बालु लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं, दो चालक को भी गिरफ्तार किया है.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Apr 9, 2021, 12:55 PM IST

नालंदा(अस्थावां):अवैघ बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर गुरूवार को कतरीसराय थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बादी गांव के समीप से बालु लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं, दो चालक को भी गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सकरी नदी से ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड किया जा रहा है. सूचना के तत्काल बाद थानाघ्यक्ष ने अपने नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी किया और छापेमारी के दौरान बादी गांव के समीप बिना चालान के अवैघ बालृ लोड पांच ट्रैक्टर को पकड़ा गया. हालांकि, पुलिस को आता देख तीन ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:अजब-गजब बिहार! इस स्कूल में 72 घंटे के नवजात ने पास की 8वीं कक्षा

बता दें कि जिले में अवैध रूप से बालू खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का साफ तौर पर आदेश है कि नदियों में बड़ी मशीन का उपयोग नहीं हो. पर इस नियम की जिले में धज्जियां उड़ायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details