बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में बालू के बाद अब मिट्टी पर है माफियाओं की काली नजर, कई जगह पर हो रहा है अवैध खनन - धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

पटना के ग्रामीण इलाकों में प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अवैध खनन जारी है. मसौढी जैसे क्षेत्रों में अवैध रूप से नदियों से मिट्टी का खनन (Illegal mining in Masaurhi) लगातार हो रहा है. हालांकि खनन पदाधिकारी लगातार कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मसौढ़ी में अवैध खनन
मसौढ़ी में अवैध खनन

By

Published : Feb 9, 2023, 6:17 PM IST

मसौढ़ी में मिट्टी का अवैध खनन

पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ीअनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न नदियों से इन दिनों अवैध रूप से चोरी-छुपे मिट्टी का खनन (Illegal mining of soil in Masaurhi ) लगातार जारी है. मसौढी के मोरहर नदी, धनरूआ के दरधा नदी और पुनपुन नदी से रात-दिन जेसीबी मशीन के द्वारा मिट्टी का खनन अवैध रूप से चोरी छुपे चल रहा है. जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली के सहारे गंतव्य स्थान तक मिट्टी को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Illegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कार्य: नदियों में अवैध रूप से बालू का खनन जारी है. माफियाओं की काली नजर मिट्टी पर पड़ गई है और अब आहार एवं पाईन के अलावा छोटी-बड़ी नदियों से लगातार मिट्टी का खनन किया जा रहा है. इस पूरे मामले में खनन विभाग के पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां-जहां से सूचना मिलती है. वहां पर छापेमारी कर मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर रहे हैं. हाल ही में पुनपुन नदी में मिट्टी खनन के कार्य में लिप्त जेसीबी और कई ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.

खनन विभाग जल्द करेगा कार्रवाई: मसौढ़ी में इन दिनों एक बार फिर से मिट्टी खनन का कार्य शुरू हो गया है. कई जगहों पर मोहर नदी और आहार पाईन से लगातार मिट्टी का खनन चल रहा है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. यह कहते हुए कि यह मामला खनन विभाग से जुड़ा हुआ है. खनन विभाग के पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया, ''टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जहां-जहां से सूचना आ रही है, वहां पर पदाधिकारी रेड कर रहे हैं. मसौढ़ी से भी कई तरह की शिकायतें मिली है. बहुत जल्द मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details