पटना:पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल (Soil Mining In Masaurhi) केपुनपुन और दरधा नदी में लगातार बालू के बाद अब मिट्टी पर माफियाओं की नजर है. अवैध रूप से लगातार धनरूआ के दरधा नदी और पुनपुन के पुनपुन नदी में मिट्टी का खनन किया जा रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में नदियों में जल संरक्षण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रात भर नदियों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग
माफिया कर रहे अवैध खनन: मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी में और धनरूआ प्रखंड के दरधा नदी में लगातार दिन-रात अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है. एक तरफ जहां सरकार नदियों को बचाने में जुटी हुई है, वही मिट्टी माफिया मिट्टी निकालने में लगे हैं. नदियों में जेसीबी के माध्यम से दिन प्रतिदिन मिट्टी की कटाई की जा रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले में मूकदर्शक बना हुआ है. खनन विभाग के इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि एक टीम बनाकर लगातार जहां-जहां से सूचना मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है. पिछले सप्ताह पुनपुन नदी के नजदीक बहरावां के पास से मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.